बामनवास क्षेत्र की जाहिरा ग्राम पंचायत के आबादी ढाणी क्षेत्र में सुबह करीब 9 बजे रामरूप बैरवा पुत्र रामलाल बैरवा के छप्परपोश में अचानक आग लग जाने से छप्परपोश के साथ उसमें रखा सामान, कपड़े, पलंग, प्लास्टिक ड्रम, अनाज, चारा आदि जल कर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार अचानक लगी भीषण आग पर ग्रामीणों ने दमकल की टीम की मदद से काबू पाया। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। आग बुझाने में सरपंच तारा देवी और उनके पति कमलेश जाहिरा, पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, पंडू मीना सहित ग्रामीणों ने मदद की। मौके पर ही सरपंच तारा देवी ने पीड़ित गरीब परिवार के लिए 5000 रूपये नगद और एक ट्रॉली चारा तथा पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा ने एक बोरी अनाज की आर्थिक मदद की।