कृषि उपज मण्डी समिति सवाई माधोपुर में मंगलवार को दूसरे दिन भी नीलामी व तुलाई का कार्य नहीं हुआ।
मण्डी सूत्रों के अनुसार पल्लेदारों ने अपनी मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर मण्डी व्यापारियों व मण्डी प्रशासन की चेतावनी दे दी थी कि उनकी मजदूरी नहीं बढ़ाई गयी तो वे एक अप्रेल से मण्डी में तुलाई व नीलामी का काम बन्द कर देगें।
जानकार सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मण्डी प्रशासन के प्रयासों से पल्लेदारों व व्यापारियों के बीच वार्ता कर मामले को निपटाने का दौर शुरू हुआ। वार्ता के दौरान व्यापारियों ने साढ़े तीन प्रतिशत मजदूरी बढ़ाने पर सहमति व्यक्त कर दी लेकिन पल्लेदारों ने 5 प्रतिशत की मांग की और उसी पर अड़े रहे। लेकिन देर शाम तक भी कोई समझौता सहमति नहीं बन पाई और वार्ता बेनतीजा समाप्त हो गयी।
मण्डी प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे आगामी सूचना व पल्लेदारों और व्यापारियों में समझौता होने तक अपनी जिन्स मण्डी में न लावें। जब तक इनमें समझौता नहीं होगा मण्डी यार्ड में नीलामी का कार्य नहीं होगा।