सवाई माधोपुर उत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सवाई माधोपुर का 261वां स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी, 2024 को उत्सव के रूप में मनाये जाने एवं सवाई माधोपुर उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज शनिवार को शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शहर स्थित गलता मंदिर परिसर में बैठक आयोजित हुए।
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने कहा कि इस बार सवाई माधोपुर उत्सव को पिछले सालों की तुलना में अधिक भव्य एवं आकर्षक मनाने के लिए शहर के नागरिकों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पर्यटन स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह को सवाई माधोपुर उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में बाहर के सैलानियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने शोभायात्रा के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना को शोभायात्रा से पूर्व क्षतिग्रस्त रास्तों को दुरस्त करवाकर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
साथ ही उन्होंने सवाई माधोपुर उत्सव के दौरान 19 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक शहर के प्रमुख स्थानों, प्रमुख मंदिरों पर लाईटिंग करवाकर सजावट करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था एवं पर्किंग व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। सहायक निदेशक पर्यटन ने बताया कि सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
इसी दिन प्रातः 11 बजे नगर परिषद परिसर सवाई माधोपुर में महाराजा सवाई माधोपुर प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा तथा 19 जनवरी, 2024 को ही दोपहर 2 बजे काला-गौरा भैरू मंदिर से मैन मार्केट होते हुए दण्डवीर बालाजी से राजबाग ग्राउण्ड तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर उत्सव के दूसरे दिन, 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से हम्मीर सर्किल होते हुए रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय तक रन फॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रातः 10 बजे रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। प्रातः 10ः30 बजे फर्स्ट लॉफ डॉ. मनीष शर्मा पॉलिक्लिनिक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया जाएगा।
राजबाग एवं दशहरा मैदान में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:-
सहायक निदेशक पर्यटन ने बताया 19 जनवरी को शोभायात्रा के पश्चात सांय 4 बजे से शहर स्थित राजबाग मैदान में रंगीलो राजस्थान (सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 जनवरी को सांय 4 बजे दशहरा मैदान में सवाई माधोपुर टेलेन्ट हन्ट सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गलता मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने बैठक में सवाई माधोपुर शहर के प्रमुख मंदिर एवं धार्मिक स्थलों के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया।
उन्होंने इस दौरान जिला कलेक्टर को सवाई माधोपुर शहर को ओल्ड सिटी से हेरिटेज सिटी बनाए जाने का सुझाव भी दिया। साथ ही उन्होंने शोभायात्रा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, विभिन्न समाजों के लोगों को शोभायात्रा के दौरान पारम्परिक वेशभूषा में आमंत्रित करने, शहर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाकर सजावट करने का सुझाव दिया।
बैठक में कन्वीनर इन्टेक हनुमान प्रसाद जैन एवं पदमखत्री, जिला अध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार दिलीप शर्मा, महामंत्री वस्त्र व्यापार रूपेशनामा, सीमेन्ट व्यापारी आशीष गुप्ता, पर्यटन गाईड हेमराज मीना, पार्षद असीम खान, सैन समाज अध्यक्ष निर्मल सैन, सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष अतीक मोहम्मद, लाला, ओमप्रकाश चौपड़ा, शम्भूदयाल, दामोदर सैनी, अवधेश शर्मा सहित अन्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।