Tuesday , 1 April 2025
Breaking News

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की भव्य यात्रा एवं गुर्जर समाज की विशाल जनसभा कल 

तैयारियों का लिया जायजा, कर्नल के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाएगा गुर्जर समाज

 

कर्नल बैंसला अस्थि विसर्जन कलश यात्रा को लेकर गुर्जर समाज की विशाल जनसभा जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित मंगलवार को देवनारायण मंदिर पर आयोजित होगी। जिसमें गंगापुर सिटी एवं बामनवास विधामसभा क्षेत्र के हजारों गुर्जर समाज के लोग शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर गुर्जर समाज गंगापुर सिटी व बामनवास के पंच पटेलो की अस्थि विसर्जन कलश यात्रा एवं विशाल जनसभा की तैयारियों का जायजा लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा राजस्थान प्रदेश में निकाली जा रही हैं। स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा 23 अगस्त को गंगापुर सीटी पहुंचेगी कर्नल बैंसला के अंतिम दर्शनों के लिए यात्रा निकाली जा रही हैं।

 

यात्रा संयोजक रामकेश छंगा ने बताया कि यात्रा 23 अगस्त मंगलवार को 4 बजे नादौती होते हुए गंगापुर पहुंचेगी। यात्रा शहर की सीमा में प्रवेश करते समय राजकीय पीजी कॉलेज पर गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होकर भव्य स्वागत करेंगे। इसके पश्चात गाजे – बाजे, डीजे और रैली के रूप में विशाल यात्रा सैनिक नगर होते हुए उदेई मोड़, फव्वारा चौक, जामा मस्जिद, कैलाश टाकीज, न्यू ट्रक यूनियन, ईदगाह मोड़, जयपुर बाईपास होते हुए जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचेगी। जगह – जगह स्वागत द्वार लगाकर सर्व समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि 23 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे देवनारायण मंदिर पर विभिन्न पार्टीयों द्वारा कार्यक्रम में प्यारसिंह गुर्जर, विश्राम गुर्जर रसिया पार्टी भीनौरा, कल्याण मेडिया टटवाड़ा, नवल एंड पार्टी ठिकरिया, शेरसिंह एंड पार्टी ढाय द्धारा भगवान देवनारायण एवं कर्नल बैंसला पर प्रस्तुति दी जाएंगी।

 

Grand visit of Colonel Kirodi Singh Bainsla and huge public meeting of Gurjar society tomorrow

 

कर्नल बैंसला की यात्रा मंदिर पर पहुंचने पर गुर्जर समाज की विशाल जनसभा होगी जिसमें गंगापुर सिटी एवं बामनवास गुर्जर समाज के महिला, पुरुष सहित युवा हजारों की संख्या में विशाल जनसमूह के रुप में भाग लेंगे। 24 अगस्त को यात्रा सुबह रवाना होकर थली, कोयला, सितौड़, बामनवास मोड़, पिपलाई होते हुए खेड़ली मोड़ पर पहुंचेगी जहां पर भी गुर्जर समाज बामनवास के लोगों द्वारा विशाल जनसमूह के रुप में भव्य स्वागत किया जाएगा। समापन 12 सितम्बर को कर्नल बैंसला के जन्मदिन पर पुष्कर में होगा। जहां उनको अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। अस्थि विसर्जन के अंतिम दिन पुष्कर गुर्जर समाज के लाखों लोग जुटेंगे।

 

इस दौरान अध्यक्ष शिवलाल खेड़ली, यात्रा संयोजक रामकेश छंगा, गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा, कांजी मानपुर, श्रीमोहर आस्ट्रोली, मोहरसिंह फौजी, भरतलाल पोसवाल, राजहंश लागड़ी, सुग्रीव गदड़ी, भरोशी चेचि, रामेश्वर बाबूजी, हरगोविंद कटारिया, विरेंद्र सिंह पटेल, धर्मेन्द्र हबीपुर, मिट्टूलाल गुर्जर, शिंभूलाल खेड़ली, बदनसिंह गुर्जर, केदार मास्टर, ओमी सरपंच, बिरजू देहरी, गिर्राज बैराडा, हंसा बैंसला, मानसिंह सुरगढ़, वैध रामकेश खटाना, राधामोहन कंपाउंडर, रामेश्वर नेता, जोरावर सिंह, बक्तावर सिंह, भगवान डायरेक्टर, ओमप्रकाश पटेल, रायसिंह फिरासपुर, कैलाश हिंगोटिया, रामकिशोर सांगरवासा, विजेंद्र मोतीपुरा, राजेंद्र मानपुर, इंद्राज मानपुर, नवल थली, नवल दनगस, पदम गंडाल, मुनीम पोसवाल, रामहंस बांसरोटा, विक्रम फिरासपुर, रॉकी गुर्जर और मनोज बांसरोटा सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !