खिरनी कस्बे में आज से शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा लक्ष्मीनाथ जी के मन्दिर से शुरू हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए माँ चामुंडा मन्दिर पहुंची।
इस दौरान व्रन्दावन से आई साध्वी पीताम्बरा का भी भव्य स्वागत किया गया
कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रख यात्रा को रवाना किया। कथा वाचक साध्वी पिताम्बरा घोड़ी पर सवार होकर कलश यात्रा के साथ व्यास मन्च पर पहुंची।
यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह फुल मालाओं से साध्वी पर पुष्प वर्षा की।