मलारना डूंगर उपखंड के जौलंदा ग्राम पंचायत के सहकारी समिति गोदाम की दीवार को बजरी से भरे ओवरलोड़ डंपर के टक्कर मारने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। समाजसेवी कालूराम मीणा (दिव्यांगजन) ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की रोकथाम के आदेश के बाद भी खुलेआम बनास नदी से बजरी माफिया बजरी निकाल कर ले जाते हैं। लेकिन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराने के बाद भी बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है। मीणा ने बताया कि पिछले 3 सालों में समस्या के समाधान हेतु कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक समस्या की ओर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है।
जिससे ग्रामीणों की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है और बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है अवैध बजरी माफियाओं ने महेसरा से जौलंदा गांव की ओर आने वाली सड़क मार्ग के चौराहे पर बने ग्राम सहकारी समिति गोदाम की दीवार को गाड़ी नम्बर आर.जे. 05 GC 5590 द्वारा लापरवाही से चलाते हुए बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार कर दीवार को क्षतिग्रस्त कर दी। सहकारी समिति गोदाम कि अवैध बजरी ले जा रहे डंपर की टक्कर से दीवार टूटने से 25 से 30, हजार के बीच का नुकसान हो गया है।
गोदाम संचालक ने बौंली थाने में डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर समिति के नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर चालक सड़क पर ट्रॉली खाली करके भाग जाते हैं तथा कस्बे के बीच तेज रफ्तार से निकलते हैं जिसके कारण 24 घंटे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अवैध बजरी परिवहन को बंद करने के लिए ग्रामीणों का आज भी प्रयास जारी है लेकिन जगह-जगह सड़क पर बजरी बिखरी पड़ी है कई स्थानों पर बजरी के ढेर लगे होने के कारण लोगों को पैदल चलने एवं दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
अवैध बजरी परिवहन को लेकर कई बार समाज सेवी कालूराम मीणा ने स्थानीय प्रशासन ओर अधिकारी को अवगत करवाया लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है प्रशासन व उच्च अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे जौलंदा कस्बे में अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर -ट्रॉली से रहने वाले लोगों की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है रात दिन अवैध बजरी परिवहन होने से ग्रामीणों को हमेशा खतरा बना रहता है और अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहन तेज स्पीड से वाहनों को कस्बे से निकालते हैं जिससे हमेशा हादसे कि आशंका बनी रहती है।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार