अ*वैध बजरी से भरी पिकअप जब्त, चालक गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में बाटोदा एसएचओ यशपाल सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध बजरी से भरी एक पिकअप को किया जब्त, पुलिस ने एक चालक देशराज पुत्र लट्टूलाल निवासी गोज्यारी मलारना डूंगर को किया गिर*फ्तार, आरोपी अ*वैध बजरी से भरी पिकअप को त्रिपाल से ढककर ले जा रहा था, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया मामला।