अ*वैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की अवै*ध बजरी खनन और परिवहन को लेकर कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने पीपलवाड़ा – बहनौली से अ*वैध बजरी से भरे 2 ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को किया जब्त, इसके साथ ही पुलिस ने दोनों चालकों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने चालक मानसिंह पुत्र सुरजन गुर्जर निवासी बांस टोरडा बौंली और प्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी रवासा बौंली को किया गिर*फ्तार।