अ*वैध बजरी खनन/परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए इतने वाहन
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने अ*वैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त, वहीं पुलिस की रैकी करते 6 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी लोकेन्द्र सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी डोबलाडी का बास, लालसोट, रमेश फुत्र रामफूल मीना, टिंकू पुत्र प्रहलाद मीना, भरतलाल पुत्र कालूराम मीना समस्त निवासी बहनोली, बौंली और राजमोहन पुत्र प्रेमराज मीना, रमेश पुर गुल्लाराम मीना निवासी पूनेता बौंली को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही 3 बाइक की जब्त, पुलिस ने बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया मामला।