सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बौंली थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को अ*वैध बनास बजरी से भरी हुई को जब्त किया है। बौंली थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि बौंली पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अ*वैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्यवाही करते हुए चांदनोली से अ*वैध बजरी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत चांदनोली पहुंचकर अ*वैध बजरी खनन/परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त किया है। इस दौरान दोनों ट्रैक्टरों के चालक पुलिस टीम
को देखकर मौके पर से ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोडकर भाग गये। उन्होंने बताया कि चालक/मालिकों के विरुद्ध बीएनएसएस व एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ट्रैक्टर चालक/मालिकों की तलाश जारी है।