सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अ*वैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी बलराम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी खिलचीपुर कुण्डेरा सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस सवाई माधोपुर के नेत्तृव में अ*वैध बजरी परिवहन की रोकथाम के दौरान बुधवार को खटुपुरा रोड़ से चन्द्रपुरा की तरफ रोड़ पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें अ*वैध बजरी परिवहन करते हुए रोका, जिस पर बजरी का कोई रवन्ना नहीं होने के कारण अ*वैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिर*फ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल अरविन्द, कांस्टेबल सुरज्ञान, धर्मराज और इमरान खान शामिल रहे।