सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर -ट्रॉलियों को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों चालकों को भी गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मलारना डूंगर थानाधिकारी भोजाराम ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में वांछित अप*राधियों की गिर*फ्तारी तथा अ*वैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू जिले में अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत मलारना डूंगर पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अ*वैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्यवाही करते हुए तारणपुर और मलारना डूंगर से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली अ*वैध बनास बजरी से भरी हुई को जब्त कर चालक नरसी पुत्र सुज्याराम उर्फ श्योजीलाल निवासी शरुपपुरा रामगढ पचवारा जिला दौसा और घनश्याम पुत्र खिलाडी सिंह निवासी किशन की झोपडी बाढ भावता सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के मालिक/चालक के विरुद्द बीएनएस व एमएमडीआर एक्ट में मलारना डूंगर थाने पर मामला दर्ज किया गया है।