उदेई मोड़ थाना पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देकर मिसाल पेश की है। पुलिस को लावारिस हालत में एक लाख रुपए मिले जिन्हे बाद में उसके मालिक को लौटा दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार उदेई मोड़ थाना पुलिस को कल सोमवार को राजेश खन्ना हैड कांस्टेबल और मुकेश कुमार कांस्टेबल को गश्त के दौरान नादौती चौराहा बाईपास रोड़ गंगापुर सिटी के पास एक लाख रूपये लावारिस हालत में पड़े मिले थे। जिन्हे पुलिसकर्मियों द्वारा उच्चाधिकारीयों को जानकारी दी गई।
रुपयों को थाने पर जमा किया गया एवं मालिक की तलाश की। मालिक की तलाश होने पर राशि का सत्यापन किया गया। राशि घीस्या राम निवासी शहर थाना नादौती जिला करौली की है। राशि उसके मालिक को लौटाई गई। इस तरह पुलिस ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। आमजन में पुलिस के प्रति स्वच्छन्द छवि का सकारात्मक व ईमानदारी का सन्देश जाने के फलस्वरुप पुलिसकर्मियों की होंसला हफजाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी द्वारा 501 रुपये पुरुस्कार के रूप में एवं प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया।