कुमावत क्षत्रीय समाज एवं धर्मशाला विकास समिति की बैठक का आयोजन चौथ का बरवाड़ा स्थित कुमावत धर्मशाला में किया गया।
समिति के अध्यक्ष भंवर लाल उदयवाल एवं कुमावत महासभा के जिला महामंत्री धर्मवीर कुमावत ने बताया कि कुमावत समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 5 मई पीपल पूर्णिमा को कुमावत धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा में आयोजित किया जाएगा।
विवाह सम्मेलन के आयोजन के लिये विभिन्न व्यवस्थाओं की समितियों का गठन किया गया। सम्मेलन के पोस्टर का भी विमोचन सभी जिले से आये स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम में कुमावत क्षत्रीय महासभा राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. जयनारायण जुनवाल भामाशाह एवं सवाई माधोपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण खोवाल, गिर्राज भातरा, सत्यनारायण भौरोदिया, बाबुलाल चौथमल बेरा, महासभा के जिला अध्यक्ष बेनी प्रसाद सीरोठा, कृष्णगोपाल घटेलीवाल, रामप्रसाद खण्दारिया, मुरारी लाल, रामदयाल, रमेश, कैलाश, सांगरलाल भौरोदिया, गिर्राज सुकडीवाल सहीत सवाई माधोपुर, टोक, उनियारा, बनेठा, अन्ता, बांरा, जयपुर निवाई सहित कई जिले के स्वजातीय बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। समिति के अध्यक्ष भंवर लाल उदयवाल ने बताया कि विवाह योग्य जोड़ो का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। उन्होंने अपील की है कि स्वजातीय बंधु विवाह योग्य जोड़ो का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवायें।