कुमावत क्षत्रिय समाज एवं धर्मशाला विकास समिति की बैठक चौथ का बरवाड़ा स्थित कुमावत समाज की धर्मशाला में शंकरलाल सुकड़ीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। धर्मशाला विकास समिति के अध्यक्ष भंवरलाल, उदयलालल एवं कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री धर्मवीर कुमावत ने बताया कि कुमावत समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 5 मई पीपल पूर्णिमा को चौथ का बरवाड़ा स्थित समाज की धर्मशाला में करने का निर्णय लिया गया।
समाज के पूर्व सवाई माधोपुर अध्यक्ष सत्यनारायण खोवाल ने 51 हजार रूपये, भोजन की व्यवस्था की घोषणा की। इसके साथ ही शंकरलाल सुखलीवाल, राजेश, बाबूलाल मोरोदिया, जयनारायण जूनवाल, कृष्णगोपाल घटेली वाल, बेनी प्रसाद सिरोठा, किशनलाल जालवाल, रामदयाल, चैथमल बेरा, चंपालाल, दामोदर लाल, भवानी शंकर, बाबूलाल, मुरारीलाल, रामप्रसाद खनधारिया, रामचन्द्र दंबीवाल सहित अनेक भामाशाहों ने विवाह सम्मेलन में सहयोग की घोषणाएं की।