कोटा: कोटा जिले की गुमानपुरा थाना पुलिस ने 14 साल की नाबा*लिग से सामूहिक रे*प के मामले में चार आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। चारों आरोपी 20 साल से कम उम्र के है और एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले है। आरोपियों ने चार दिन तक नाबा*लिग को गोदाम में बं*धक बनाकर रखा और गैं*गरे*प किया था।
पीड़िता का वीडियो बनाकर घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धम*काया था। कोटा शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 7 अप्रैल को शहर के थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उनकी बेटी 3 अप्रैल को सहेली से मिलने गई थी। चार दिन बाद भी वापस नहीं लौटी।
पुलिस और परिजनों ने तलाश किया तो नाबा*लिग का पता लगा। पूछताछ में नाबा*लिग ने बताया कि सहेली का भाई उसे स्कूटी से घर छोड़ने निकला था। उसे घर न छोड़कर गोदाम में ले गया और दोस्तों के साथ गैं*गरे*प किया। आरोपियों को पता लगा की नाबा*लिग की मां और पुलिस उसे तलाश रही है तो वह उसे सहेली के घर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिर*फ्तार कर लिया है।