जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में मिड-डे मील का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति चैक की जिसमें 117 में से 56 बच्चों की उपस्थिति से बताई गई। कलेक्टर ने भोजन बनने के स्थान, खाद्य वस्तुओं के स्टोर का निरिक्षण किया तथा खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच की। इसी प्रकार उन्होंने भोजन बनाने वाली महिलों के नाखुन देखे। महिलाओं के नाखून कटे हुए थे तथा स्वच्छता भी दिखाई दी। कलेक्टर ने कहा कि पोषाहर की गुणवत्ता के साथ ही सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
गुटखा तथा तम्बाकू पदार्थ हानिकारक, विद्यार्थी न करे इनका सेवनः जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में मिड-डे-मील का निरिक्षण के विद्यार्थियों के लिए पेयजनल सुविधा के बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस दौरान विद्यालय के शौचाल का निरीक्षण किया तथा शौचालय के आस-पास गुटखा पाउच मिलने पर नाराजगी जताते हुए विद्यालय की प्रिंसीपल तथा उपस्थित अध्यापकों को सलाह दी कि वे विद्यार्थियों को गुटखा तथा तम्बाकू पदार्थों के हानिकारक पक्ष को उजागर करते हुए सकारात्मकता से इनका सेवन न करने के लिए प्रेरित करें।
जिला कलेक्टर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में चल रहे नवीनीकरण के कार्यो के बारे में भी जानकारी ली तथा नवीनीकरण कार्य गुणवत्ता पूर्वक करवाया जाए एवं समय पर पूरा हो इस हेतु संबधित को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की छात्राओं के बैठने हेतु समूचित फर्नीचर व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिए।