रणथंभौर से खबर, वन क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी
रणथंभौर के जोन नंबर 10 में पलटी पर्यटकों से भरी जिप्सी, जिप्सी में सवार थे दो भारतीय पर्यटक, जिप्सी में सवार पर्यटकों को आई हल्की-फुल्की चोटें, सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर, बांसखोरी पहाड़ी उतरते समय ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, हादसे में बाल-बाल बचे जिप्सी में सवार पर्यटक।