मलारना डूंगर में मदरसा फैजुल कुरान और मदरसा तजकियतुल बनात के संयुक्त तत्वावधान में गत सोमवार की रात मदरसा बाबुल उलूम में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और जलसा सीरतूनबी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मदरसा बाबुल उलूम समेत कस्बे में संचालित सभी मदरसों के लगभग 250 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मदरसा संयोजक दानिश अख्तर नदवी व मुफ्ती सोहेल ने बताया है कि मोहम्मद पैगंबर साहब की जीवनी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें हाफिज राहिल खान विजेता रहे। हाफिज राहिल खान पुत्र राशिद खान ने प्रतियोगिता में 300 में से 300 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर विजेता बख्तावर तथा तीसरे स्थान पर अनम बानों रही। प्रतियोगिता में विजेताओं को मलारना डूंगर ग्राम पंचायत सरपंच जाहिद खान सहित कार्यक्रम में उपस्थित उलेमाओं ने प्रशंसा पत्र, शील्ड और प्रथम विजेता को पन्द्रह सौ रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया।