मुक़द्दस हज सफर 2019 के चयनित हज यात्रियों को इस बार 3 किश्तों में हज यात्रा के लिए रकम की अदायगी करनी होगी।
ज़िला हज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एम. सालिम खान ने बताया कि प्रति हज यात्री को पहली किश्त के रूप में 81 हजार रूपये 18 से 5 फरवरी के बीच कमेटी के खाते एसबीआई या यूबीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करना है। हज यात्री ऑनलाइन पेमेन्ट भी कर सकते है। दूसरी किश्त 1 लाख 20 हजार रूपये 20 मार्च तक जमा करना है। अगर कोई हज यात्री दोनों किश्त जमा करना तो तो उसका स्वागत है।तीसरे किश्त की अदायगी रमजान के आसपास की जाएगी।
हज यात्रियों को पहली किश्त हर हाल में ५ फरवरी तक करना होगा अन्यथा उनका नाम चयन सूची से कट जाएगा और वेटिंग वाले यात्रियों को मौका मिल जायेगा।