सम्पूर्ण राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना की पुनः बहाली को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाॅयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले आज शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर हल्ला बोल आंदोलन का आगाज हुआ।
संगठन के जिला आईटी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर सर्किल पर प्रदेश सचिव विनोद बारवाल के नेतृत्व में आंदोलन की शुरुआत करते हुए उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों ने पेंशन बहाली के इस आन्दोलन मे आर -पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने बताया कि पेंशन कोई खैरात नहीं है न नियोक्ता द्वारा दिया गया उपहार। सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन लेना कार्मिक का मौलिक अधिकार है जो एक सामाजिक कल्याणकारी मानदण्ड है।
क्योंकि सरकारी कर्मचारी सेवा में रहते कड़ी मेहनत के साथ कार्य को इस आशा के साथ करता है कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली पेंशन से उसका जीवन आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सुरक्षित बना रहेगा। मानवाधिकार आयोग ने भी पेंशन, ग्रेच्युटी, अवकाश भुगतान और प्रोविडेंट फण्ड पर कार्मिक का अधिकार माना हैं।