जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिये हैं कि वह विभिन्न थानों तथा जिला आबकारी अधिकारी से सूचना संकलित करें कि जिले में कौन-कौन सा व्यक्ति या पूरा परिवार हथकड़ शराब के निर्माण और विक्रय तथा देशी और विदेशी मदिरा के अवैध कारोबार में लिप्त है। इन व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित नवजीवन योजना में लाभान्वित किया जाए। कलेक्टर ने बताया कि यह सूची बनाकर क्लस्टर गठित कर उन परिवारों की बैठक करें तथा क्षेत्र की आवश्यकता तथा सम्बंधित व्यक्ति की योग्यता के हिसाब से उन्हें रोजगार या स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध करवाएं। इन लोगों को मदिरा दुकान पर सेल्समैन, बैंक या अन्य स्थानों पर सुरक्षा गार्ड का काम दिलवाया जा सकता है या भैंसपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन से जोड़ा जा सकता है।
इन परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का भी प्लान तैयार करें। ऐसे परिवार किसी गांव विशेष या मौहल्ले विशेष में काफी संख्या में हैं तो वहाॅं पेयजल, सम्पर्क सड़क निर्माण के भी प्रस्ताव तैयार करें। इन परिवारों की महिलाओं को महिला स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए। इसके लिये महिला अधिकारिता विभाग व राजीविका से समन्वय स्थापित करें।