खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल शनिवार को खींवसर क्षेत्र के दौरे पर रहे। बेनीवाल ने जनाणा गांव के एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया। जहां ग्रामीणों ने बेनीवाल द्वारा राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की खराब गुणवता के संबंध में बेनीवाल को अवगत करवाया। बेनीवाल तत्काल ग्रामीणों के साथ निर्माण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियंताओं के साथ राज्य सरकार के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके गहरी नाराजगी जताई और गुणवता में सुधार करवाने के निर्देश दिए। बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी सड़क या सरकारी निर्माण की खराब गुणवता नजर आती है तो उसकी जानकारी वो उनके कार्यालय में दे सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने कार्यालय के नंबर भी जारी किए।
कार्यालय के वाट्सअप प्राप्त शिकायतों पर लिया संज्ञान
हनुमान बेनीवाल ने कुचामन सिटी क्षेत्र में जीलिया कस्बे के निकट सबलपुरा गांव से नाडापुरा जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण की प्राप्त शिकायत को लेकर तत्काल जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन को पत्र लिखा। बेनीवाल ने आवास पर नियमित जन सुनवाई भी की। राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटूराम गोदारा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ बेनीवाल को ज्ञापन देकर बेरोजगारी भत्ता दिलवाने तथा आचार संहिता की वजह से रुके हुए भर्तियों के परिणाम जारी करवाने की मांग की, साथ ही सड़क, पानी और बिजली से जुड़ी कई समस्याएं भी जन सुनवाई में आई।