राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर में 1 से 7 जुलाई तक आयोजित किए गए हरियाली सप्ताह के समापन कार्यक्रम का आयोजन आज गुरुवार को किया गया। हरियाली सप्ताह के दौरान वृक्षों के महत्त्व को दर्शाने वाली फिल्मों को प्रतिदिन दिखाया गया और लगभग 1000 संग्रहालय के आगंतुकों एवं लगभग 2000 छात्रों ने प्रतिदिन हरित शपथ ली। एक सप्ताह तक चले हरियाली सप्ताह के दौरान राजस्थान के अनेक विद्यालयों में छात्रों को हरित शपथ दिलवाई गई तथा पौधारोपण किया गया।
हरियाली सप्ताह के अंतर्गत फतेह पब्लिक स्कूल विद्या भारती सेकेंडरी स्कूल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसिंहपुरा के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षों के महत्व विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति किया। हरियाली सप्ताह के अंतिम दिन वृक्ष हमारे अस्तित्व की जड़ विषय पर कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कविता लेखन प्रतियोगिता में राशिका मीणा, विद्या भारती स्कूल ने प्रथम पुरुस्कार, खुशी जैन महात्मा गांधी राजकीय स्कूल द्वितीय, उमेशी तमादिया विद्या भारती स्कूल तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। हरियाली सप्ताह की सफलता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांदा सवाई माधोपुर, उच्च माध्यमिक एवीएम, विवेकानंदपुरम सवाई माधोपुर, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल साहू नगर, विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुतनी सवाई माधोपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामडी सवाई माधोपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल खिरन सवाई माधोपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुटलपुरा जाटन सवाई माधोपुर का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सवाई माधोपुर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस, हनुमान प्रसाद शर्मा रणथंभौर फाउंडेशन, डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, सुस्मिता नामाता और डॉ. आलोक चोरगे उपस्थित रहे।