नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मुख्य रूप से सात वादों की बात कही है। कांग्रेस ने इसको ‘सात वादे पक्के इरादे’ नाम दिया है।
Haryana Assembly Elections 2024 Congress manifesto released
कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह मुख्य वादे:
1. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 18 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को दो हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा।
2. महिलाओं को गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये और बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं को छह हजार रुपये पेंशन देने का वादा।
3. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा।
4. हरियाणा में दो लाख खाली पड़े सरकारी पदों को जल्द से जल्द भरने का वादा।
5. गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा।
6. गरीबों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा
7. गरीबों को 100 गज का प्लॉट और 3.5 लाख रुपये की लागत से दो कमरे का मकान बनाकर दिया जाएगा।
8. कांग्रेस ने हरियाणा में किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की बात कही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा में जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है।