सवाई माधोपुर: जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा का स्थानान्तरण शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर के पद पर होने पर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान निवर्तमान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारासिंह मीणा को कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा को नवीन पदस्थापन की बधाई देते हुए उनके द्वारा कम समय में जिले के विकास हेतु किए गए कार्य सम्पादन की प्रशंसा की। जिला प्रमुख प्रतिनिधि डिग्गी मीणा ने भी कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए विनम्र, मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी एवं कार्य के प्रति समर्पित भाव रखने वाले श्री मीणा के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीणा, एक्सईएन अशोक मीणा, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, एओ ओमप्रकाश मीणा, निजी सचिव मनोज पाराशर सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।