हम्मीर पुलिया पर लगा भारी जाम
हम्मीर पुलिया पर लगा भारी जाम, पुलिया के चारों ओर करीब 1 किलोमीटर तक लगा काफी लंबा जाम, ऐसे में आने-जाने वाले यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना, जाम नहीं खुलने से कई यात्री पैदल ही निकल पड़े अपने गंतव्य की ओर, वाहनों के बेतरतीब से चलने की वजह से लगा जाम, सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची हम्मीर पुलिया, पुलिस जुटी जाम खुलवाने में।।