विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि फूलचंद कीर, सुरेश कुमार मीणा निवासी मैनपुरा, राकेश कुमार मीना निवासी सुकार, सुशील कुमार मीना निवासी लिवाली, शिवराज रेगर निवासी लाखनपुर, हरीश मीना निवासी भेडोला, मानसिंह बैरवा निवासी सांवलपुर और आकाश बैरवा निवासी गोखरूपुरा मलारना डूंगर की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल होने पर हरिनमो गुर्जर को दो हजार और महावीर बैरागी निवासी कुम्हारिया चौथ का बरवाड़ा को बीस हजार रूपए की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।