पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में हेल्प डेस्क की गठित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 23 एवं 24 अक्टूबर को दो पारियों में जिला मुख्यालय के 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा सफल संचालन के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में हेल्प डेस्क गठित की गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि हैल्प डेस्क में डॉ. हरिचरण मीना सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर, राजेश शर्मा प्रधानाचार्य भदलाव एवं अतुल कुमार जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी को नियुक्त किया है।
पटवार भर्ती परीक्षा के केन्द्राधीक्षक/अति. केन्द्राधीक्षक, उपसमन्वयक की बैठक 21 अक्टूबर को
पटवार भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े जिले के अधिकारियों यथा परीक्षा केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक आदि को परीक्षा से संबंधित निर्देश एवं अन्य जानकारियां प्रदान करने के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे जिला परिषद सभागार में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
पटवार भर्ती परीक्षा आयोजन से जुडे विभागों के अधिकारियों की बैठक 21 अक्टूूबर को
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक 21 अक्टूबर को अपरान्ह 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में होगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि बैठक में सतर्कता दल, जिला परिवहन अधिकारी, रोडवेज डिपो मेनेजर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, सीओ स्काउट, बिजली निगम, सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारी जो परीक्षा से संबंधित है बैठक में उपस्थित होंगे।