विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर शहर को एक रंग से रंगे जाने से उसकी विशिष्ट पहचान बनी है।
शहर की जिन गलियों की दुकानों, घरों एवं दीवारों पर गुलाबी रंग होना शेष रह गया है वहां पर इसे नगर परिषद द्वारा रंगने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली के झूलते तारों को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक मानते हुए कसवाने के निर्देश बिजली विभाग को दिए है। वहीं उन्होंने सड़कों पर हो रहे गड्ढों को भरवाने के निर्देश नगर परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिए है। उन्होंने आवारा पशुओं एवं बंदरों को पकड़वाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना को दिए है।
उन्होंने पेयजल आपूर्ति की क्षतिग्रस्त लाईनों को मरम्मत कराकर पेयजल व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। उन्होंने इस दौरान हर घर नल से जल योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए चिकित्सालय में प्रर्याप्त जांच व दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सामग्रियों की शुद्धता सुनिश्चित करने हुए मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर जिला रणथंभौर टाईगर रिजर्व एवं त्रिनेत्र गणेश मंदिर के कारण न सिर्फ प्रदेश, देश में अपनी महत्ता रखता है बल्कि इसकी पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने के कारण देश के पर्यटन का महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए सवाई माधोपुर शहर को साफ, स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखना हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि बहुत से विदेशी पर्यटक भारत के रणथंभौर टाईगर रिजर्व में बाघ के दर्शनाथ आते है उनके लिए रणथंभौर ही भारत है, उनके सामने अपने देश की छवि को उत्कृष्ट रूप में प्रस्तुत करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बैठक में उन्होंने 15 सूत्री एवं 20 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
राजकीय कार्यालय हो स्वच्छ, सुन्दर व हरे-भरे:-
हमारे राजकीय कार्यालय स्वच्छ, सुन्दर, हरे-भरे हो इसके लिए हमें नियमित रूप से स्वच्छता, सौन्दर्यकरण और पौधारोपण पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सुन्दर और हरा-भरा कार्यालय कार्मिकों में आनन्द और नई ऊर्जा का संचार करता है जिससे कार्य क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ कार्मिक तरोताजा भी महसूस करता है। उन्होंने कार्यालयों में महिला और पुरूष के लिए बने अलग-अलग शौचालयों में सफाई की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने इस दौरान सवाई माधोपुर के नागरिकों से शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं हरा-भरा बनाने में नगर परिषद एवं अन्य विभागों को पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया है।
कार्यालयों में लगाए योजनाओं, कार्यों एवं परियोजनाओं की सूची:- जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालय में आगनतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था हो। सुपाठ्य स्थान पर कार्यालय का नाम, योजनाओं की पात्रता सहित जानकारी के साथ-साथ कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों एवं परियोजनाओं के लिए विस्तृत जानकारी अंकित की जाए ताकि प्रत्येक आगनतुक इससे अवगत होने के साथ-साथ न सिर्फ स्वयं लाभांवित हो बल्कि अन्य को भी लाभांवित कराएं।
सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को करें निर्धारित अवधि में निस्तारण:- जिला कलेक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवादों, शिकायतों को निर्धारित अवधि में निस्तारण करने की कार्रवाई विभागाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष से एक वर्ष, 6 माह, 3 माह से पुराने प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षकों को उनकी विभागीय योजनाओं, कार्याे एवं परियोजनाओं की पीपीटी एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश भी प्रदान किए है।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।