सवाई माधोपुर के चितारा गांव निवासी हेमन्त सिंह राजावत ने अपनी शादी मे वधू पक्ष कि ओर से टीके कि रस्म में दिए गए 11 लाख रुपए का चैक को वापस लौटाकर राजपूत समाज में दहेज प्रथा को बंद करने का भी संदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार हेमन्त सिंह राजावत सवाई माधोपुर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पूर्व में जिला संयोजक के दायित्व पर रहे हैं और वर्तमान में एक निजी बैंक में सीनीयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। इनके पिता जोधराज सिंह राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं।

हेमन्त सिंह के बड़े भाई रविंद्र सिंह राजावत सवाई माधोपुर के राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष हैं व एक भाई श्याम सिंह सवाई माधोपुर में अंग्रेजी शराब के ठेकेदार हैं। राजावत ने न केवल अपने परिवार बल्कि संपूर्ण राजपूत समाज मे दहेज प्रथा को बंद करने की अपील की हैं। राजावत ने बताया कि समाज को बेटे व बेटी में भी अंतर नहीं समझना चाहिए। वहीं सामाजिक बुराइयों को दूर करना चाहिए।