भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) चेप्टर सवाई माधोपुर द्वारा सवाई माधोपुर में हेरीटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय संस्कृतिक निधि (इंटेक) चेप्टर सवाई माधोपुर के कन्वीनर पदमनाभ खत्री ने बताया कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए सवाई माधोपुर में बहुत ही शानदार एवं दुर्लभ कलाकृतियों से निर्मित मंदिर एवं बावड़ी हैं जिनको समझने की आवश्यकता है। पर्यटक सवाई माधोपुर के पुराने शहर की ओर आकर्षित हो इस उद्देश्य से एवं पढ़ने वाले बच्चे एवं पढ़ाने वाले अध्यापक इनके इतिहास एवं इनकी बारीकियों को जान सके इसके लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है।
खत्री ने बताया कि प्रातः 8 बजे हेरीटेज वॉक गलता मंदिर से प्रारंभ होकर आमने-सामने का मंदिर, ठठेरा कुंड, नगर सेठ की हवेली, गोविंद देव का मंदिर, रंगजी का मंदिर, पंचायती जैन मंदिर, दीवान का मंदिर, केशव राय का मंदिर, बोहराजी की बावड़ी, गोपाल का मंदिर, काला गोरा भैरव मंदिर और भैरव दरवाजा पर जाकर हेरीटेज वॉक समाप्त होगी। यह हेरिटेज वॉक निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इंटेक के को-कन्वीनर हनुमान प्रसाद शर्मा, प्रवीण शर्मा, ईश्वर माहेश्वरी, चंचल गुप्ता, मनोज शर्मा, स्कूल शिक्षा परिवार के जिला महामंत्री दिलीप शर्मा सहित जिला मुख्यालय के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।