चंबल नदी पर बने पाली ब्रिज पर युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
चंबल नदी पर बने पाली ब्रिज पर युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, 8 फीट ऊंचे सुरक्षा जाल पर चढ़कर युवक देता रहा चंबल नदी में कूदने की धमकी, राहगीरों की सूचना पर मध्यप्रदेश की सामरसा चौकी एवं बहरावंडा पुलिस पहुचीं मौके पर, पुलिस ने युवक से समझाइश कर उतारा सुरक्षा जाल से नीचे, हालांकि घरेलू विवाद के चलते युवक ने उठाया जानलेवा कदम, पुलिस ने युवक माखन सुमन निवासी सोंई कलां मध्यप्रदेश को किया परिजनों के सुपुर्द