भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती के अवसर पर फ्रेंड्स पब्लिक माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर में आज सोमवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की संचालिका हसीना बानो ने बताया कि 14 नवम्बर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की याद में मनाया जाता है जिन्हें बच्चों से खासा लगाव था, बच्चें भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने की विभिन्न स्टॉले लगाई जिसमें भेलपुरी, पास्ता, पापड़, मोमोज, कचोरी आदि शामिल है।
कार्यक्रम में अतिथि सेवानिवृत्त अकाउंटेट सईद अहमद ने बच्चों को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की याद में बाल दिवस मनाया जाता है। चाचा नेहरू को बच्चों से इतना प्रेम था की उन्होंने अपना जन्मदिवस को बच्चों पर समर्पित कर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए और आज का ये दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह को दर्शाता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार शादाब अली और समस्त स्कूल स्टॉफ ने अपने विचार साझा करें।