25 एएसपी के हुए तबादले, हिमांशु शर्मा होंगे सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
हिमांशु शर्मा होंगे सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गृह विभाग ने 25 एएसपी स्तर के अधिकारियों के किए तबादले, आज जारी हुई सूची में गंगापुर सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची का भी हुआ तबादला, प्रकाश चंद को लगाया गया गंगापुर सिटी के एएसपी पद पर, वहीं महिला अपराध अनुसंधान सेल एएसपी राकेश राजोरा का भी तबादला, कृष्ण चंद यादव को लगाया गया महिला अपराध अनुसंधान सेल एएसपी, हालांकि जिले में नवसृजित बौनली एएसपी पद अभी भी रहा खाली।
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-