सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोपाल सिंह ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दी न सिर्फ भारत की पहचान है, बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता मीना ने कहा कि हिन्दी को न केवल एक भाषा बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर भी मानना चाहिए। हमें इसके साहित्य, संगीत, कला और विभिन्न धार्मिक तथा सांस्कृतिक अधिकार को समझने और प्रसारित करने का प्रयास करना चाहिए। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में निबन्ध लेखन व श्रुतिलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबन्ध का विषय “देश की आत्मा हिन्दी” रखा गया।
निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो. सुनीता मीना, सुमन रानी मीना व मोनिषा रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीशा नामा, बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर तनु जादौन बी.ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर सौरभ गुर्जर बीएस.सी. प्रथम वर्ष रहा। इसी प्रकार श्रुतिलेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लेखमाला शर्मा, बीएस.सी. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अर्चना द्विवेदी बी.ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर काजल पंवार बी.ए. प्रथम वर्ष रही। कार्यक्रम के सह संयोजक कमलेश कुमार मीना ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया व अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया।