बामनवास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 31.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 4 लाख 91 हजार 940 रुपयों एवं स्मैक पिने के सामन सहित हिस्ट्रीशीटर त्रिलोक मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार, एएसपी गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द एवं तेजकुमार पाठक पुलिस उपाधीक्षक वृत्त बामनवास के निकटतम सुपरविजन में गत दिनांक 30.10.2022 को थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना मय जाप्ता द्वारा मुखबिर की सुचना पर बामनवास पट्टी खुर्द से हिस्ट्रीशीटर त्रिलोक मीना को अवैध मादक पदार्थ स्मैक, बिक्री के नगद रुपयों व स्मैक पीने के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण:- गत दिनांक 30.10.2022 को पुलिस को मुखबिर खास से सुचना मिली थी की त्रिलोक मीना पुत्र रामगोपाल मीना निवासी बामनवास पट्टी खर्द बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है और स्मैक बेचने का काम करता है। जिसके कारण बामनवास व आसपास के इलाके के नवयुवकों में नशे की लत लग रही है व उनका भविष्य खराब हो
रहा है। त्रिलोक के पास अभी भी स्मैक है और अपने घर पर है इसे तरन्त पकड़ा जाए तो इसके पास स्मैक मिल सकती है।
इसके अलावा पिछले कुछ समय में बेची गई स्मैक की रकम भी मिल सकती है। यह इतना शातिर है की पुलिस पर हमला भी कर सकता है। मुखबिर की सुचना विश्वसनीय होने पर थानाधिकारी बामनवास बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बामनवास के हस्ट्रीशीटर त्रिलोक मीना पुत्र रामगोपाल निवासी बामनवास पट्टी खुर्द बामनवास को 31.15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा स्मैक बिक्री के नगद 4 लाख 91 हजार 740 रुपयों व स्मैक पीने के विभिन्न सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिस पर थाना बामनवास पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनसुंधान उच्चाधिकारियों के आदेशानसार रामकेश मीना उप निरीक्षक, थानाधिकारी बाटोदा द्वारा किया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बामनवास बृजेश कुमार मीना, हैड कांस्टेबल हनुमान सिंह, हैड कांस्टेबल छींगाराम, कांस्टेबल मुकुटबिहारी, कांस्टेबल रणधीरसिंह, कांस्टेबल महेंद्र जाखड़, कांस्टेबल राजाराम एवं कांस्टेबल हरिमोहन आदि शामिल रहे।