एक हिस्ट्रीशीटर महिला के सरकारी शिक्षिका बनने की सनसनीखेज कहानी का आज पटाक्षेप हो गया। अपराधी प्रवृत्ति की हिस्ट्रीशीटर महिला संजू मेघवाल कोटा ने अपराध छुपाते हुए फर्जी दस्तावेजों से राउप्रावि खेड़ली कलां में शिक्षिका पद पर गत 31 मई 2022 को नियुक्ति प्राप्त कर ली और अपनी सेवाएं प्रारम्भ कर दी।
मामले के प्रतिवादी शम्भूदत्त को जैसे ही इस नियुक्ति की जानकारी मिली उसने शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत दी जिसके फलस्वरूप हिस्ट्रीशीटर महिला को गत 27 जुलाई 2022 को निलंबित कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सवाई माधोपुर में लगा दिया गया। प्रतिवादी शम्भूदत्त ने महिला को निलंबित के बजाय बर्खास्त करने हेतु उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया किंतु भृष्ट कार्मिकों की शह से हिस्ट्रीशीटर महिला का बाल तक बांका नहीं हुआ उल्टे परिवादी से एक कार्मिक प्रवीण सक्सेना द्वारा रिश्वत मांगी गई जो बाद में रंगे हाथों ट्रैप हुआ।
लंबे उतार, चढ़ाव व संघर्ष के बाद आखिर प्रतिवादी शम्भूदत्त की मेहनत रंग लाई और लंबी जांच प्रक्रिया व जिला परिषद की स्थायी समिति की अनुशंषा के आधार पर हिस्ट्रीशीटर महिला को नियुक्ति तिथि 31 मई 2022 से सेवा से बर्खास्त करने के आदेश 31 मार्च 2023 को जारी हुए।
प्रतिवादी शम्भूदत्त ने देरी से मिले न्याय के बावजूद जिला प्रशासन व जिला परिषद का आभार ज्ञापित किया है और अपराधी महिला के खिलाफ़ शिक्षा विभाग द्वारा आपराधिक परिवाद दायर करवाने व वेतन को ब्याज सहित वसूलने की कार्यवाही करने की अपील की है ताकि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सबक मिल सके व न्याय का शासन कायम रहे।
#News #SawaiMadhopur “निलंबित अध्यापिका को बर्खास्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन”
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
History sheeter woman became teacher 01-12-2023