तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार अध्यक्ष तापस सोनी के निर्देशन में एक्शन प्लान कैंप राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पैरालीगल वाॅलियन्टयर बीना मिश्रा सहित अन्य वाॅलियन्टयर्स द्वारा वहां उपस्थित विद्यार्थियों को एचआईवी रोकथाम संबंधी जानकारी दी तथा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उनके अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर विद्यार्थियों को पम्पलेट्स व फोल्डर बांटे गए।