श्रीअग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर एवं अग्रवाल समाज समिति आवासन मण्डल की संयुक्त कार्यकारिणी के साथ सांय 7 बजे अग्रसेन सदन हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में अग्रवाल बंधुओं की एक सभा आयोजित की गई। सभा में स्नेह मिलन समारोह के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति के संरक्षक राजीव अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से 16 मार्च गुरुवार को अग्रवाल सेवा सदन 72 सीड़ी स्कूल के पास होली के पावन पर्व पर स्नेह मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है। आयोजित किया जाएगा इसमें नगर परिषद् क्षेत्र के सभी अग्रवाल बंधु माताएं एवं बहनें सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर अग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर के द्वारा प्रकाशित स्नेह मिलन समारोह में आने का आमंत्रण पत्र अग्रवाल समाज समिति आवासन मंडल के अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गर्ग बरनाला वाले तथा सभी गणमान्य बंधुओं की उपस्थिति में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। सभा में आवासन मण्डल सवाई माधोपुर के अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गर्ग, उपाध्यक्ष गोविन्द गोयल कांच वाले, मंत्री दिनेश मंगल, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं अन्य सदस्य श्योप्रसाद गुप्ता, कमलेश गुप्ता, तेजनारायण अग्रवाल सहित अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान मित्तल, उपाध्यक्ष बलराम गोयल, मंत्री अनिल गर्ग जयपुरिया, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, मनोज सिंघल आदि उपस्थित थे। समिति के महामंत्री कुंजबिहारी गोयल ने सभी अग्रवाल बंधुओं माताओं एवं बहनों से आग्रह किया कि समाज के इस मंच पर स्नेह मिलन समारोह के शुभ अवसर पर सभी अपनी मंच पर प्रस्तुत करने हेतु गीत कविता चुटकुले व्यंग संस्मरण भजन आदि साथ लेकर आवे।