होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत अजनोटी के ग्राम दुब्बी बनास में होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज के पंच पटेल, नौजवान व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गांव से प्रथम बार प्रशासनिक सेवा में सफलता अर्जित करने वाले ओम प्रकाश मीणा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में गांव के उन सभी नौजवानों का स्वागत किया गया जिन्होंने सरकारी सेवा में सफलता अर्जित की है। गांव की स्कूल के दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं सविता मीणा, सपना गुर्जर, निरमा मीणा का सम्मान किया गया। इसी के साथ मथुरा लाल पटेल, रामलाल पटेल, रतिराम पटेल द्वारा देशभर में चले किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
गांव के विद्यालय की दयनीय स्थिति में सहयोग देने वाले भामाशाओ में रामदयाल मीणा, दामोदर मीणा, हंसराज मीणा, कुलदीप मीणा, राकेश कुमार मीणा, रामदयाल मीणा, भरत लाल मीणा आदि का सम्मान किया गया। गांव के चंदन पीर बाबा, माता दुर्गा के स्थान पर सौंदर्य करण के कार्य में सहयोग करने वाले ग्रामवासियों सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अंगद राज मीणा, कमलेश मीणा, रामकिशोर मीणा, पूर्व सरपंच रामप्रताप शर्मा, पूरण शर्मा, रामसहाय मीणा, बंसी लाल मीणा, मनोज मीणा, गल्ली मीणा, जमना लाल मीणा, फोरमैन मीणा, छीतर, मुरारी, फिरोज, सुल्तान, ओम प्रकाश मीणा, पहलवान मीणा, राजेंद्र मीणा, डी एल मीना और महावीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।