सवाई माधोपुर में भीषण सर्दी को देखते हुए स्कूलों की विंटर वैकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर 10 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में नर्सरी के क्लास 8th के बच्चों के शीतकालीन अवकाश को 6 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर के प्रस्ताव पर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से क्लास 8th के समस्त बच्चों को लिए अवकाश घोषित किया जाता है।
यह अवकाश 6 जनवरी से 10 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान स्कूलों के शिक्षक व अन्य कर्मचारियों को समयानुसार अपनी उपस्थिति देनी होगी। 7 जनवरी को आयोजित होने वाली पीटीएम शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जिले में तेज सर्दी का सितम जारी है। वहीं मौसम विभाग ने भी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ जिसके बाद अब स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
पीड़ीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-