राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला सवाई माधोपुर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह व दीपावली स्नेह मिलान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष अशोक पाठक व जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि आयोजन में ब्राह्मण समाज के 103 प्रतिभाओं जिन्होंने शिक्षा, क्रीड़ा, ज्योतिष, राजनीति व विभिन्न उल्लेखनीय कार्य किया एवं प्रतियोगी परीक्षाओं उत्तीर्ण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. लखन शर्मा ने कहा कि प्रतिभाऐं अपने चिंतन, मनन, अध्ययन के साथ-साथ संस्कारवान बने और लोककल्याण व मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे। आने माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करते हुए चैतन्य रहकर संस्कृति को जीवित रखे। व्यसनों से मुक्त रहकर सात्विक जीवन जिये। प्रदेशाध्यक्ष (महिला) अरुणा गौड़ ने महिला कार्यकारिणी के गठन पर हर्ष प्रकट किया और संगठित रहकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। संरक्षक रतन लाल आजाद ने दीपक की बाती की तरह स्वयं को जलाकर दूसरों को प्रकाशित करने के लिए स्व को त्यागकर परोपकार की भावना अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रेमप्रकाश शर्मा, हंसराज शर्मा, मिथिलेश शर्मा, लक्ष्मी कुमार शर्मा, मनोरमा शर्मा, आशा कौशिक, कुलदीप जैमिनी, बबिता गौड़, बबिता शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में महासभा की जिला कार्यकारिणी (महिला प्रकोष्ठ) को शपथ दिलाई गई।