राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटीगेशन प्रकृति के निस्तारण के लिए 12 जनवरी 2019 को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रशंसनीय योगदान करने वाले अधिवक्ता हरिलाल बैरवा को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डार तापस सोनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मजिस्ट्रेट तापस सोनी ने कहा कि लोक अदालात में आपसी समझाइश से राजीनामे के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है तथा हरिलाल बैरवा ने लोक अदालत में अच्छा सहयोग प्रदान किया। उनके सम्मान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की ओर से प्रशंसनीय सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साथ ही तापस सोनी द्वारा दिनांक 9 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर भी अधिवक्तागण के साथ में बैठक का आयोजन किया और अधिवक्तागण को अधिक से अधिक प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करने हेतु प्रेरित किया।