खलीफा नौजवान सोसायटी की ओर से बोर्ड क्लास में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान लक्ष्मी मैरिज गार्डन आलनपुर में 30 अक्टूबर को किया जाएगा। इस मौके पर खलीफा नौजवान सोसायटी के मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को निखारने के लिए और उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे आयोजनों से समाज की छुपी हुई की प्रतिभाएं सामने आएंगी जिनसे दूसरे लोग भी उन प्रतिभाओं को देख कर ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा प्राप्त करने कि कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि सोसायटी छात्र छात्राओं के लिए केरियर गाइडेंस प्रतिभा सम्मान समारोह और छात्रों के हितों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इकरार आलम कमर सलमानी होंगे, इसके अलावा समारोह के मुख्य वक्ता ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हसन सलमानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आकिब जावेद सलमानी, राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद अली सलमानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी खुर्शीद, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शब्बीर अहमद, चंडीगढ़ सलमानी बिरादरी के प्रदेशाध्यक्ष हाजी रईस सलमानी, चंडीगढ़ सलमानी बिरादरी के महासचिव समीम सलमानी, चंडीगढ़ सलमानी बिरादरी के चेयरमैन हाजी जहीर सलमानी, अध्यक्ष जमात ए सलमानी जयपुर से हाजी अब्दुल लतीफ सलमानी, खलीफा सोसायटी सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष उमर दराज, खलीफा सोसायटी के कोटा जिला अध्यक्ष फरीद खान, कांग्रेस नेता बशीर भाई कोटा, पूर्व महासचिव मदरसा बोर्ड के अंसार खलीफा, एवम बाड़मेर से हसन खलीफा, अोर खलीफा नौजवान सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ खलीफा होंगे। उन्होंने समाज के सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्होंने 10वीं और 12वीं क्लास में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं वह अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी 15 अक्टूबर से पहले पहले कमेटी के सदस्यों को जमा करवा दें 15 अक्टूबर के बाद मार्कशीट की फोटो कॉपी नहीं ली जाएगी।