रणथंभौर शेरपुर हेलीपैड से होटल के जनरल मैनेजर का हुआ अपहरण
रणथंभौर शेरपुर हेलीपैड से होटल के जनरल मैनेजर का हुआ अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 4 लाख रुपए की फिरौती, 1 लाख रुपए मौके पर ही देने की मिल रही जानकारी, दिल्ली निवासी अमिताभ बनर्जी का हुआ अपहरण, रणथंभौर के जूना महल में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था अमिताभ बनर्जी, यूपी नंबर स्विफ्ट डिजायर कार में किया अपहरण, फिलहाल कुंडेरा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में।