बामनवास क्षेत्र के बाटोदा के समीप के भिनोरा ग्राम में आज मंगलवार को सुबह छप्पर पोश में अचानक लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित कुशल गुर्जर ने है बताया कि उसके छप्पर पोस में सुबह दस बजे अचानक आग लग गई आग का पता लगने पर गांव वालों की मदद से बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में उसमें रखा घरेलू सामान, चारपाई बिस्तर, चारा, पाईप, अनाज, रसद वितरण का पुराना स्टाक रजिस्टर और तीन छप्पर पोश सहित करीब पचास हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही हल्का पटवारी मगन लाल गुर्जर, सरपंच भरोसी बैरवा, पंचायत कार्मिकों सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। पटवारी द्वारा आगजनी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है।