बामनवास की ग्राम पंचायत लिवाली में काडूराम बैरवा के घर में आग लग जाने से घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा विधायक प्रत्याशी पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, जिला महामंत्री हरकेश जाहिरा, मंडल अध्यक्ष रामचरण बौहरा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद क्याल, राजूद्दीन खान, कमलेश क्याल, मानसिंह गुर्जर आदि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के घर पहुंचकर जानकारी ली तथा पीड़ित गरीब परिवार को मौके पर ही नगद 3100 रुपये और 3 बोरी गेंहू देने की घोषणा की। एक बोरी गेहूं ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तेज प्रकाश योगी द्वारा मौके पर दिया गया। पीड़ित परिवार को सरकारी योजना से जुड़वाने की और लाभ दिलवाने का भरोसा दिया।
रामचरण बौहरा ने बताया कि गरीब परिवार के आगजनी घटना में खाद्य सामग्री से लेकर दिनचर्या के कई महत्वपूर्ण सामान जलकर राख हो गए। लेकिन किसी भी तरह की कोई सहायता के लिए प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने प्रशासन द्वारा आपदा के समय जनता की मदद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।