मामडोली गांव में लगी भीषण आग, आगजनी से हजारों का हुआ नुकसान
मामडोली गांव में लगी भीषण आग, आगजनी से हजारों का हुआ नुकसान, खेत से गुजर रही 11 केवी लाइन में स्पार्किंग के चलते लगी आग, करीब 2 बीघा का खेत से काटी गई गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, सूचना मिलने पर बौंली थाना एएसआई नंदराम गुर्जर मय जाब्ता पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों के साथ मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, स्थानीय ग्रामीणों ने की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग, पटवारी रिपोर्ट के बाद हो सकेगा नुकसान का वास्तविक आंकलन।