भारतीय युवा कांग्रेस राजस्थान की ओर से पिछले दिनों एक निजी शिक्षण संस्थान गुरूकुल सांइस एकेडमी द्वारा अध्यनरत छात्र नीतेश शर्मा एवं अभिभावक मामा गजानन्द शर्मा के साथ जानलेवा मारपीट की निन्दनीय घटना को लेकर अभी तक प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने साथ ही गुरूकुल शिक्षण संस्थान की नियमानुसार जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गंगापुर सिटी उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन पर बैठे।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुबह सिंह सेमाडा ने बताया कि जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा एवं उप जिला कलेक्टर बाबूलाल जाट से अनशन स्थल पर ही वार्ता के बाद उचित आश्वासन मिलने से अनशन समाप्ति की घोषणा की गई। अनशन में युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव राकेश कुमार मीना, पूर्व पार्षद भविष्य पाराशर, एनएसयूआई जिला महासचिव विनोद मुराडा, सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, सुरेश नवाजीपुरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।